कुमकुम भाग्य के नए एपिसोड में दिखेगा जब प्रार्थना गुंडों से भिड़ जाती है। वह हिम्मत दिखाकर गुंडे को मारती है और स्मिता को शिवांश के साथ भागने के लिए कहती है। स्मिता शिवांश को लेकर बच निकलती है, जबकि प्रार्थना तलवार लेकर गुंडों का सामना करती है। क्या प्रार्थना शिवांश को बचा पाएगी या खतरा अब भी बाकी है?